मेष : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ सकती है, शुभ कामों में ध्यान, आम हालात भी बेहतर बने रहेंगे।
वृष: कोर्ट कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई हो सकती है बड़े लोगों के रुख में साफ्टनैस आप के लिए सहायक रहेगी।
मिथुन: बड़े लोग कामकाजी साथी, पार्टनर्ज आपके साथ सहयोग करेंगे तथा आपकी बात ध्यान तथा हमदर्दी के साथ सुनेंगे।।
कर्क : सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कामकाजी टूरिंग, प्लानिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा-मुश्किल भी हटेगी।
सिंह: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, आप अपने कारोबारी कामों को निपटाने के लिए काफी एक्टिव रहेंगे, समाज में इज्जत-मान मिलेगा।
कन्या : सितारा नुकसान कराने, आर्थिक फ्रंट पर कुछ तंगी रखने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करें।
तुला : जो लोग ठेकेदारी जैसा काम करते हैं, उन्हें अपने कामों में कामयाबी मिलेगी, उनके प्रति अफसरों का रुख भी साफ्ट रहेगा।
वृश्चिक: बड़े लोग तथा अफसर आपका लिहाज करेंगे तथा आपकी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष मदद करने के लिए तैयार रहा करेंगे।।
धनु : आम सितारा मजबूत जो आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, शुभ कामों में ध्यान, मनोबल दबदबा भी बना रहेगा।
मकर: पूरा परहेज रखने के बावजूद पेट में कुछ न कुछ गड़बड़ी रहेगी, इसलिए तबीयत को सूट न करने वाली वस्तुएं खान-पान में इस्तेमाल न करें।
कुम्भ : व्यापार तथा कामकाज के कामों में कामयाबी मिलेगी, सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल सद्भाव बना रहेगा।
मीन: कमजोर सितारा के कारण मन डरा-डरा तथा उसमें टूटन का एहसास बना रहेगा, सफर का प्रोग्राम भी न बनाना सही रहेगा।