मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जातिवाद की राजनीति ने उत्तर प्रदेश का बेड़ागर्क कर रखा था। इसी जातिवादी राजनीति ने माफिया पैदा किए, युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा किया। प्रदेश की जनता ने जातिवाद की राजनीति करने वालों को नकारा तो आज वही माफिया गले में तख्ती लटकाकर जान की भीख मांग रहे हैं जो पहले सीना तानकर चलते थे।

सीएम योगी शुक्रवार शाम राप्तीनगर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर जूनियर हाईस्कूल के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी जबकि आज स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिया जाता है।
व्यापारियों को दस लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है। पहले पार्टी विशेष के लोग हाथों में तमंचा लहराकर दहशत फैलाते थे जबकि आज सरकार युवाओं के हाथ मे टैबलेट दे रही है। दो करोड़ युवाओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन से लैस किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जो पैसा देगी उसका इस्तेमाल बिना भेदभाव हो, इसके लिए सभी निकायों में बीजेपी की पूर्ण बहुमत का बोर्ड बनाना होगा। उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा चुनाव में मैं एक भी दिन प्रचार करने नहीं आया। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के चुनाव प्रचार में व्यस्त रहा। तब भी यहां की जनता ने मुझे 1.05 लाख वोटों से जिताया।
यहां का हर मतदाता हमारे चुनाव को अपना चुनाव मानता है। इसी अपनत्व से उनकी हर समस्या मेरी समस्या हो जाती है और उसके निदान के लिए मैं जीतोड़ प्रयास करता हूं।
उन्होंने कहा कि चुनाव डॉ मंगलेश जीतेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं। पर, उनकी जीत इतनी भारी बहुमत से होनी चाहिए और भाजपा की पूर्ण बहुमत का बोर्ड बनना चाहिए ताकि पूरे देश में यह संदेश जाए कि गोरखपुर का हर मतदाता विकास चाहता है।

सीएम योगी ने कहा कि सामान्य दिनों में तो हर कोई पूछता है। संकट में पूछने वाला ही सच्चा साथी होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संवेदनशील सरकार हर संकट में साथ खड़ी रहती है। उन्होंने कहा कि सूडान संकट में जब पूरी दुनिया अभी कुछ करने की सोच ही रही थी तब पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपने नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकाला।
गोरखपुर-बस्ती मंडल के 31 नागरिक भी कल सकुशल अपने घर पहुंचा दिए गए हैं। इसी तरह के प्रयास अफगानिस्तान, यूक्रेन और रूस में फंसे भारतीयों के लिए भी किए गए। वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने अपने सभी नागरिकों के लिए फ्री टेस्ट, फ्री उपचार व फ्री वैक्सीन के साथ 80 करोड़ लोगों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था की।
यूपी में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन का लाभ मिल रहा है। ऐसा दुनिया में कहीं और नहीं हुआ। सीएम ने कहा कि जनता जनार्दन का रूप होती है और उसकी मौत किसी भी दशा में भूख से नहीं होनी चाहिए।
बीते पांच-छह वर्षों में गोरखपुर की विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज गोरखपुर में क्या कुछ नहीं है। यहां एम्स बन चुका है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सेवा चलती है। गोरखपुर में चिड़ियाघर भी है। वातानुकूलित प्रेक्षागृह बनाया गया है। अपनी खूबसूरती से रामगढ़ताल फिल्मों की शूटिंग का केंद्र बन गया है। गोरखपुर में चार विश्वविद्यालय हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में वर्ल्ड क्लास सिटी बनने की क्षमता है। यहां जल निकासी की उत्तम व्यवस्था हो, अंडर ग्राउंड केबलिंग हो, हर घर नल, हर गली में एलइडी स्ट्रीट लाइट हो, शोहदों का आतंक न हो, कूड़े के ढेर न दिखें। शहर सुंदर, सुरक्षित और स्मार्ट दिखे, इसके लिए नगर निगम माध्यम बनेगा।
वार्ड नम्बर 80, राप्तीनगर में पार्षद पद पर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पूनम सिंह के निर्विरोध निर्वाचन पर मुख्यमंत्री ने वार्ड के लोगों व कार्यकर्ताओं को बधाई दी। साथ ही वार्ड के लोगों से दोगुनी ताकत से महापौर पद के लिए अधिकाधिक मतदान की अपील की।
सीएम योगी ने कहा कि मतदान के दिन छुट्टी का दिन रहेगा। गर्मी भी होगी। इसलिए पहले पहले मतदान, फिर जलपान का अनुसरण करते हुए अधिकाधिक मतदान पर जोर देना होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights