इंडिया गठबंधन की कोऑर्डिनेशन बैठक को सफल बताते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि यह काफी सकारात्मक बैठक थी। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां जातिगत जनगणा के मुद्दे को उठाएंगी।
इस बैठक में यह फैसला हुआ है कि इंडिया गठबंधन की रैली भोपाल में अक्टूबर माह के पहले हफ्ते में होगी। इसके साथ ही यह फैसला भी लिया गया है कि सभी दल जल्दी ही सीटों के बंटवारे को तय करेंगे।
यही नहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ ऐसे मीडिया ग्रुप हैं जोकि भाजपा के एजेंडा को आगे बढ़ाते हैं, उन चैनलों पर इंडिया गठबंधन में शामिल दल अपना प्रतिनिधि नहीं भेजेंगे। जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि सीटों के बंटवारे में किसी तरह की कोई दिक्कत है तो उन्होंने कहा कि इसमे कोई दिक्कत नहीं है। बैठक शुरू हो गई है, इसको लेकर किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।
बता दें कि इंडिया गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक एनसीपी चीफ शरद पवार के घर पर हुई थी। बैठक के बाद साझा बयान जारी किया गया है जिसमे कहा गया है कि इंडिया गठबंधन जल्द ही सीटों के बंटवारे पर चर्चा करेगा। गठबंधन में शामिल दल बातचीत करके सीटों का बंटवारा तय करेंगे। बैठक में कुल 12 दल के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी इस बैठक में शामिल नहीं हो सके क्योंकि ईडी ने उन्हें समन भेजा है।
बैठक में फैसला लिया गया कि देश के अलग-अलग हिस्सों में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर रैली की जाएगी। बैठक में मौजूद दलों ने कहा कि वह जातिगत जनगणना के मुद्दे को उठाएंगे। बैठक में एक ग्रुप का गठन किया गया है जोकि यह तय करेगी कि चैनल के किस एंकर के कार्यक्रम में शामिल होना है