वीडियो में दिख रहा है कि सारा अली खान ने मिंट ग्रीन सलवार सूट पहना था। जबकि उन्होंने दुपट्टा से अपने सिर को ढक रखा था और धूप का चश्मा पहन रखा था। इस वीडियो को एक पैपराजी अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें सारा दरगाह की एक दीवार पर धागा बांधते और प्रार्थना करती नजर आ रही हैं। जब एक्ट्रेस दरगाह के अंदर जाती हैं तो उनके आसपास कई फैंस को देखा गया। हालांकि इस दौरान सुरक्षाकर्मी भी एक्ट्रेस के साथ में रहे।
गौरतलब है कि सारा अली खान हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर मुंबई लौटी हैं। अब एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के प्रमोशन में जुट गई हैंं। इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। जो अब रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में सारा पहली बार विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। फिल्म की स्टार कास्ट में शारिब हाशमी और राकेश बेदी भी हैं। मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज की यह फिल्म 2 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।