राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। भाजपा की हर कोशिश है कि किसी तरह राजस्थान में कमल खिला दे। इसी के तहत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज 16 जुलाई को जयपुर आएंगे। जेपी नड्डा राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान की आज बिलवा की चंदन वाटिका से शुरूआत करेगा। नहीं सहेगा राजस्थान अभियान प्रदेश के सभी संभागों और जिलों में शुरू किया जाएगा। यह अभियान 15 दिन तक चलेगा। 1 अगस्त को जयपुर में बड़े प्रदर्शन के साथ ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ का समापान होगा। इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित भाजपा के बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
भाजपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। करीब 1 बजे बिलवा स्थित चंदन वाटिका में नहीं सहेगा राजस्थान अभियान की शुरुआत करेंगे। और सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान ऑडियो, वीडियो और पोस्टर का विमोचन होगा। जेपी नड्डा दोपहर 3 बजे में नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्षों की बैठक लेंगे। इसके बाद प्रदेश के विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देंगे।
भाजपा के लिए इस वक्त राजस्थान चुनाव नाक का सवाल है। इसी वजह से राष्ट्रीय नेताओं के राजस्थान दौरे के कार्यक्रम लगातार बन रहे हैं। पीएम मोदी पिछले 9 माह में 7 बार राजस्थान दौरे पर आ चुके हैं। आगामी 28 जुलाई को पीएम मोदी फिर से राजस्थान आ रहे हैं। वे नागौर जिले के खरनाल में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे। इससे पहले 22 जुलाई को केन्द्रीय मंत्री अमित शाह भी राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। शाह श्रीगंगानगर जिले में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।