भाजपा का दामन थामने के बाद राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। गुरुवार को रालोद के नौ विधायकों को दिल्ली में रालोद कार्यालय पर बुलाया गया। यहां जयंत चौधरी ने इनके साथ बैठक की। इससे पहले मेरठ से बुधवार को रालोद नेताओं ने जयंत चौधरी से मुलाकात की थी। जयंत ने रालोद नेताओं से लोकसभा चुनाव में जुटने का आह्वान किया।
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव को लेकर बैठक की गई। जयंत चौधरी ने कहा कि रालोद का प्रत्येक विधायक पार्टी के स्टैंड के साथ है। किसानों के प्रदर्शन को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई भी समस्या हो, बातचीत ही उसका समाधान है।