जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 के प्रस्ताव पर गुरुवार को बीजेपी और नेशनल काॅन्फ्रेंस के विधायक आपस में भिड़ गए। दोनों दलों के विधायक वेल में आकर पहले तो नारेबाजी करने लगे, इसके बाद आपस में धक्का मुक्की करने लगे।

बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में आर्टिकल 370 का बैनर दिखाया। इसके बाद पक्ष और विपक्ष के विधायकों में हाथापाई शुरू हो गई। विवादित पोस्टर छिनने को लेकर बीजेपी और नेशनल काॅन्फ्रेंस के विधायक आमने-सामने आ गए। विवादित बैनर को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने विरोध किया। इसके बाद सदन को थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दिया गया।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी विधायक निर्मल सिंह ने कहा कि आर्टिकल 370 अब इतिहास बन चुका है। उमर सरकार इस प्रकार के कदमों से पाकिस्तान का हौंसला बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल काॅन्फेंस ने मां भारती की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है। हंगामा बढ़ने के बाद मार्शल को आना पड़ा। उन्होंने कुछ विधायकों को धक्का देकर बाहर निकाल दिया।

विधानसभा में बवाल को लेकर रविंद्र रैना ने कहा कि 370 ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद, अलगाववाद और पाकिस्तान की मानसिकता को जन्म दिया है। ऐसे में 370 के प्रस्ताव को गैर संवैधानिक तरीके से विधानसभा में चोरों की तरह छिपकर जल्दबाजी में पेश करना होता है। कश्मीर में आतंकियों को एजेंडे को पूरा करने के लिए एनसी और कांग्रेस साजिश रच रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights