जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षाबल और आतंकियों में मुठभेड़ शुरू होने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेरा हुआ है।
जानकारी देते एस.एस.पी. डोडा जावेद इकबाल ने कहा कि डोडा के गुंडोह इलाके में कोटा टॉप के पास सिन्नू जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। उन्हें आतंकियों के सिन्नू जंगल में होने के इनपुट मिले थे। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन दौरान घिरे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मौके पर मुठभेड़ शुरू हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को घेरा हुआ है। वहीं मौके पर दोनों ओर से जबरदस्त गोलीबारी हो रही है।