मुजफ्फरनगर। जिला प्रशासन अवैध निर्माण और अवैध कब्जे को लेकर सख्त कार्रवाई करने के मूड में है। उसी क्रम में आज तितावी थाना क्षेत्र के गांव छतेला में सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण पर प्रशासन की कार्रवाई देखी गई, जिसमें एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने राजस्व व पुलिस विभाग टीम को साथ ले मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण कर बनाये गए छप्पर,चारे की खोर,खाद के गड्ढे पर रास्ता के निर्माण को बुलडोजर चलवा कर उखड़वा दिया।