दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में बुधवार (04 अक्टूबर) शाम प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करीब 10 घंटों की छापेमारी के बाद आप सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार लिया। संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद INDIA ब्लॉक के नेता केंद्र सरकार और बीेजपी को घेरने में लग गए हैं। अब इस कड़ी में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी सरकार पर निशाना साधा है।

दरअसल, संजय सिंह को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति (Delhi Excise Policy) मामले में उनके आवास पर ED की छापेमारी के बाद कल शाम (बुधवार) गिरफ्तार किया गया था। आम आदमी पार्टी इसे विपक्ष की आवाज दबाने के लिए उठाया गया हथकंडा करार दिया।

वहीं अब AAP नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी पर NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा ने भी केंद्र सरकार और बीजेपी को घेरा। शरद पवार ने कहा कि, “मुझे लगता है कि जब उन्हें विपक्ष के खिलाफ कुछ नहीं मिलता तो ED और CBI जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जाता है।”

#WATCH | Delhi: On the arrest of AAP’s Sanjay Singh by ED, NCP Chief Sharad Pawar says, “I feel when they get nothing against the Opposition then agencies like ED and CBI are misused…” pic.twitter.com/w888ExhYoR

— ANI (@ANI) October 5, 2023

वहीं संजय सिंह की गिरफ्तारी पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “मुझे इस बात का दुख है कि सरकार को ये लगता है कि जो भी उनके खिलाफ है उसे गिरफ्तार कर लो। एक ही दिन में पत्रकारों और AAP नेता की गिरफ्तारी हुई। भाजपा ये समझ ले कि इस बार 100 करोड़ लोग उनके खिलाफ हैं। इस बार INDIA इसी भाजपा का सफाया करेगी। ED, CBI और IT इनके (भाजपा) संगठन के हिस्से हैं, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है।”

इससे पहले AAP सांसद संजय सिंह को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में लाया गया, जहां कोर्ट के अंदर जाते हुए संजय सिंह ने पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। संजय सिंह ने नारे लगाते हुए कहा कि, “यह अन्याय है मोदी जी का, हारेंगे मोदी, मोदी जी चुनाव हार रहे हैं इसलिए ऐसा कर रहे हैं।”

देशभर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शन कर रहे हैं। चंडीगढ़ में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights