विधानसभा सत्र के आखिरी दिन सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के सवालों का सदन में बेधड़क जवाब दिया। सरकार के कामों को गिनाते हुए सीएम योगी ने सपा पर कई तीखे हमले बोले।

पीपीए मॉडल के विपक्ष के सवाल पर सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधा। अखिलेश यादव की ओर मुस्कुराते हुए देखा और उसके बाद अपने सरकार के कामों को गिनाना शुरू किया।योगी ने पीपीएफ मॉडल को लेकर अखिलेश यादव के ऊपर हमले भी बोले। उन्होंने कहा पीपीए पर चर्चा करूंगा तो सदन में बैठे बहुत सारे लोग मुंह नहीं दिखा पाएंगे।

योगी ने सदन में बोलते हुए कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में बिजली व्यवस्था क्या थी सभी जानते हैं। शहरों में भी लंबे-लंबे कट लगते थे। 2017 में जब भाजपा सरकार आई तो बिना भेदभाव के सबको बिजली मुहैया कराई गई।
आगे अपनी बात रखते हुए सीएम योगी ने कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे तहसील मुख्यालयों पर 20 और शहरों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा, केंद्र और प्रदेश सरकार चेहरा देखकर या जाति मजहब देखकर योजनाओं का लाभ नहीं देती। सरकार सबका साथ, सबका विकास के तहत काम कर रही है।
2017 के पहले पी कॉपर में बिजली आपूर्ति जो होती थी, उस समय प्रदेश के अंदर जो भी थी, 16 हजार 17 मेगावॉट तक जाती थी। भाजपा सरकार आने के बाद 30 हजार 462 मेगावॉट बिजली आपूर्ति की जा रही है।
निजी नलकूप पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, प्रदेश के उन सभी किसानों को विद्युत बिल में हम छूट देने की कार्रवाई आगे बढ़ा चुके हैं जिससे प्रदेश के किसानों को लाभ मिलेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights