अपने जन्मदिन के अवसर पर करण जौहर ने अपने फैंस को आज खास तोहफा दिया है। बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने आज खास तरीके से ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का फर्स्ट लुक शेयर किया है।
इस फिल्म की लीड स्टारकास्ट रणवीर सिंह और आलिया भट्ट है। आज रिलीज हुए दोनों के फर्स्ट लुक ने फैंस के बीच उत्साह को बढ़ा दिया है।’रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की प्रेम कहानी धर्मा प्रोडक्श के अंतर्गत बनाई गई एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी इस फिल्म में फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। इससे पहले दोनों फिल्म गली बॉय में नजर आए थे. ये फिल्म सुपरहिट रही थी।
बात करें ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की तो ये 28 जुलाई 2023 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन जैसे स्टार्स भी नजर आने वाले हैं।
फिल्म में आलिया भट्ट “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” में रानी का किरदार और रणवीर सिंह रॉकी का रोल किरदार निभाते नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर भी रणवीर और आलिया का लुक जमकर वायरल हो रहा है।
‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी अलविदा न कहना’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ से लेकर ‘माय नेम इज खान’ जैसी ढेरों शानदार फिल्में बनाने वाले करण जौहर का 25 मई को अपना 51वां जन्मदिन मना रहें हैं।
फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से डायरेक्टर के तौर पर कमबैक करने जा रहे हैं। जो 28 जुलाई, 2023 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।