जनपद मुजफ्फरनगर की एसओजी सहारनपुर ATS द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 शातिर अभियुक्त को किया अरेस्ट। वही 1 अभियुक्त फुलेंद्र उर्फ(कोच) मुज़फ्फरनगर स्टेडिय में कोच भी है। पुलिस ने अभियुक्तो के कब्जे से 77500 जाली भारतीय करेंसी की बरामद। वही पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 मोबाइल 3 एटीएम व 1 बाइक बरामद की, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने खुलासा करते हुए दी जानकारी।