उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों गोरखपुर दौरे पर हैं। शनिवार सुबह उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में लगे जनता दरबार में दूर-दूर से आए फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान सीएम के सख्त तेवर भी दिखे। उन्होंने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
जनता दरबार में गोरखपुर के अतिरिक्त प्रदेश के कई जिलों के फरियादी पहुंचे। सभी फरियादी सुबह से ही सीएम योगी के आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही सीएम योगी जनता दरबार में पहुंचे मानों उनकी समस्या का समाधान हो गया। सीएम योगी ने एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्याएं सुनी।
कुशीनगर जिले से आई एक महिला ने जमीन पर कब्जे की बात सीएम को बताई तो सीएम अधिकारियों पर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? दोषीयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। जमीन पैमाइश की समस्या लेकर आई महिला से सीएम ने कहा कि आप के जमीन की त्वरित पैमाइश होगी। इसके लिए सीएम ने अधिकारी को तुरंत निर्देिशत किया।
जनता दरबार में आई महिला ने जब सीएम ने इलाज लिए धन मुहैया करने की बात कही तो सीएम ने उसे समझाते हुए कहा कि पहले जांच करा लो। इसके बाद इस्टीमेट तैयार करा लो। हम सहयोग करेंगे। इस दौरान एडीजी अखिल कुमार, आईजी जे रविन्द्र गौड़, कमिश्नर अनिल ढिंगरा,डीएम कृष्णा करुणेश सहित मौके पर कई अधिकारी मौजूद रहे।