मुजफ्फरनगर में छेड़छाड़ की शिकायत करने पर कक्षा-11 की दो छात्राओं को कॉलेज से निकाल दिया गया। मामले को लेकर अभिभावकों ने थाने पर प्रदर्शन कर आरोपी छात्र और संबंधित प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
थाना चरथावल क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अन्य लोगों के साथ थाने पर पहुंचकर हंगामा किया। बताया कि उसकी पुत्री और एक अन्य लड़की कस्बे के इंटर कॉलेज में कक्षा-11 की छात्राएं हैं। दोनों छात्राएं प्रतिदिन गांव से कॉलेज जाती हैं।
अभिभावकों ने आरोप लगाया कि जब उनकी बेटी कॉलेज जा रही थी तो उसके सहपाठी ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। यही नहीं आरोपी छात्र ने छात्रा के बैग में प्रेम पत्र भी रख दिया। छात्रा ने कॉलेज जाकर मामले का विरोध किया और प्रधानाचार्य को सारी घटना बताई।
अभिभावकों को आरोप है कि प्रधानाचार्य ने इस मामले में आरोपी छात्र के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय दोनों पीड़ित छात्राओं को कॉलेज से निकाल दिया।
उन्होंने बताया कि दोनों की टीसी काटकर दे दी गई और अभिभावकों से कोई स्वीकृति भी नहीं ली गई। थाने पहुंचे अभिभावकों ने आरोपी छात्र और कॉलेज प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।
उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य की इस हरकत से उनकी बच्चियां अवसाद में आ गई हैं। वो लोग जान देने के लिए कहती हैं। हम लोग उन्हें समझा बुझा कर शांत कर रहे हैं लेकिन हमारी बेटियों के साथ न्याय होना चाहिए।