गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में गैंगेस्टर कोर्ट में मुख्तार अंसारी और अफ़ज़ाल अंसारी पेश हुए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बांदा जेल से मुख्तार अंसारी की पेशी हुई, जबकि बीएसपी सांसद अफ़ज़ाल अंसारी फिजिकल तौर पर पेश हुए थे। गैंगेस्टर कोर्ट में मुख्तार और अफ़ज़ाल अंसारी के खिलाफ फाइनल बहस जारी। कोर्ट के द्वारा बहस के लिए अगली तारीख 1 अप्रैल को मुकर्रर किया है। वहीं कोर्ट से बाहर निकलते ही उनका मीडिया से सामना हुआ और गाड़ी में बैठने से पहले सांसद अफ़ज़ाल अंसारी ने भोजपुरिया अंदाज में कहा कि छाप लीजिए दो चार दिन और इसका क्या मायने समझा जाये।
जानकारी के मुताबिक बीजेपी विधायक स्वर्गीय कृष्णानन्द राय हत्याकांड में गैंगेस्टर मामले में गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी और उनके भाई मुख्तार अंसारी पर अंतिम बहस शुरू हुई। आज 1 अप्रैल को फिर बहस की तारीख कोर्ट द्वारा मुकर्रर की गई है और पिछले कल ही बहस पूरी हो जाने का भी बताया जा रहा है। 2005 में बीजेपी विधायक कृष्णानन्द राय की मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बसनिया चट्टी पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस गोलीबारी में कृष्णानन्द राय समेत 7 लोगों की मौत हुई थी । जिसमें मुख्तार अंसारी और उनके भाई बसपा सांसद अफजाल अंसारी के ऊपर गैंग चार्ट बनाया गया है।