छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को एक साथ छापा मारा जा रहा है। ईडी की रेड पड़ते ही प्रदेश में हड़कंप मच गया है। ED की टीम ने राजधानी रायपुर में दो जगहों और दुर्ग-भिलाई में कार्रवाई जारी है। ईडी की टीम ने सोमवार की सुबह राइस मिल, पेट्रोल पंप कारोबारी, एडवोकेट सहित ट्रांसपोर्टर के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि ईडी ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ में दबिश दी है। टीम के निशाने पर सट्टा कारोबार से जुड़े लोग हैं। इनमें से कुछ राज्य की कांग्रेस सरकार में एक मंत्री के करीबी भी बताए जाते हैं।
भिलाई स्थित फरीद नगर में मोहम्मद सद्दाम के यहां छापा पड़ा है। सद्दाम शराब परिवहन में शामिल है। वे विधायक देवेंद्र यादव के करीबी बताए जा रहे है। पिछले दिनों महादेव एप सट्टे में भी इनका नाम सामने आया था।
रायपुर में अशोका रत्न के अंदर 32 बंगला में एक कारोबारी के यहां ईडी टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि इनका राइस मिल, पेट्रोल पंप सहित सप्लाई का काम है। इसके अलावा स्वर्णभूमि स्थित वकील पीयूष भाटिया के घर की भी तलाशी ली जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़ में ईडी ने रेड मारी थी।