सहरानपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद सहारनपुर द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु शातिर अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम, पुलिस अधीक्षक नगर सहारनपुर के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सदर थाना प्रभारी रमेश चंद के कुशल नेतृत्व मे थाना सदर बाजार पुलिस की कैम्प चौकी इंचार्ज शीशपाल एव कॉन.विनोद द्वारा दिनांक सोमवार की रात्रि को गश्त व चैकिंग के दौरान दो अभियुक्त रागिब पुत्र मुस्तकीम नि. अकबरपुर कालसो थाना भगवानरपुर जिला हरिद्वार, सोनू पुत्र ईनाम नि. मिलन विहार कालोनी नवादा रोड थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर को गश्त के दौरान गोविन्द नगर पार्क की पीछे रेलवे क्वार्टर के पास से मकानो / दुकानो में चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 01 लोहे का सब्बल, 1800 रू 01 चाबियो का गुच्छा 01 मोमबत्ती व माचिस बरामद हुए हैं। जिसके सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर मामला पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को मान न्यायालय में पेश किया जा रहा है।