बस्ती में पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंच से भाजपा पर कसा तंज। कहा- में बीना धांधली किए भाजपा नहीं जीत पाएगी, ये लोग जातिवाद और पूंजीवाद की राजनीति करती है। चुनाव में बीना धांधली किए भाजपा नहीं जीत पाएगी- मायावती, बीजेपी केंद्र की सत्ता में आसानी से वापस नहीं आएगी- मायावती, बीजेपी जातिवाद और पूंजीवाद की राजनीति करती है- मायावती, भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है- मायावती, कांग्रेस और भाजपा जातिवाद की राजनीति करती है- मायावती।