गोंडा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। करण भूषण सिंह बृजभूषण सिंह के बेटे हैं। शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान बेलसर बाजार में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ दर्जनों गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंचे थे। जहां जनसंपर्क के दौरान समर्थकों ने करण भूषण सिंह के स्वागत में मल्टी शॉट पटाखे भी फोड़े थे। मामले में कई समाचार पत्रों व सोशल मीडिया पर खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए वायरल किया गया था। खबरों को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
इससे पहले कैसरगंज मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अपने लावलश्कर से क्षेत्र में भ्रमण कर अपने समर्थकों से मुलाकात कर रहे थे। मामला संज्ञान में आने के बाद उपजिलाधिकारी कर्नलगंज ने उनके खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी किया था।
तरबगंज एफएसटी प्रभारी डॉ सुमित ने तरबगंज पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि शनिवार को बेलसर चौराहे पर बिना अनुमति के भारी भीड़ के साथ अधिक संख्या में गाड़ियों का काफिला भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह का सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया में दिख रहा है। जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन प्रतीत हो रहा है।
मामले में तरबगंज पुलिस ने कैसरगंज भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।