चीन में फैल रही रहस्यमयी बीमारी ने एक बार फिर दुनियाभर के वैज्ञानिकों के लिए चुनौती खड़ी कर दी है। चीन के लोगों खासकर बच्चों में माइकोप्लाज्मा निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू के रहस्यमयी लक्षण मिल रहे हैं। चीनी में फैल रही इस संक्रमण पर भारत सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है और जरूरी कदम उठा रही है।
वैश्विक चिंता का कारण बने इस प्रकोप के बारे में पूछे जाने पर मांडविया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार स्थिति पर नजर रख रही है। आईसीएमआर और स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक चीन में निमोनिया के बढ़ते मामलों पर नजर रख रहे हैं और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।” वह ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शुरू करने के लिए गुजरात के मेहसाणा जिले में थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि भारत चीन में मौजूदा इन्फ्लूएंजा की स्थिति से उत्पन्न होने वाली किसी भी तरह की आपात स्थिति के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि चीन के बच्चों में एच9एन2 के प्रकोप और उनके श्वसन संबंधी कई बीमारी से घिरने की घटना पर सरकार नजर रखे हुए है। अपने दक्षिणी और उत्तरी प्रांतों के लोगों खासकर बच्चों में माइकोप्लाज्मा निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू के बढ़ते मामलों पर वैश्विक चिंताओं के बीच, चीन ने दावा किया है कि मौसमी बीमारी के अलावा इसका कारण कोई असामान्य या नया रोगाणु नहीं पाया गया है।