बलिया जिले के बांसडीह बड़ी बाजार स्थित देशी शराब की दुकान के पास चखना बेच रहे खतौनी निवासी छोटेलाल गुप्ता हत्या कांड के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुुुसार अधीक्षक जनपद एस0 आनन्द के आदेश के अनुपालन में अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बांसडीह पुलिस टीम के द्वारा मु0अ0सं0 493/23 धारा 304 भा0द0वि से संबंधित अभियुक्त संतोष शर्मा पुत्र गजाधर शर्मा निवासी फुटानी चौक वार्ड नं0 09 कस्बा व थाना बांसडीह बलिया उम्र करीब 52 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुुुसार अधीक्षक जनपद एस0 आनन्द के आदेश के अनुपालन में अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बांसडीह पुलिस टीम के द्वारा मु0अ0सं0 493/23 धारा 304 भा0द0वि से संबंधित अभियुक्त संतोष शर्मा पुत्र गजाधर शर्मा निवासी फुटानी चौक वार्ड नं0 09 कस्बा व थाना बांसडीह बलिया उम्र करीब 52 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
थाना बांसडीह पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 493/23 धारा 304 भा0द0वि0 की विवेचना व घटना स्थल निरीक्षण किया गया। घटना स्थल से खूनालूदा मिट्टी व सादी मिट्टी तथा कत्ल आलामात ईंट बरामद किया गया। जिस ईंट से अभि0 के द्वारा भूजा व चखना मांगने पर अचानक क्रोध में आकर भूजा बेचने वाले को ईंट से मार दिया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। और परिवारी जनो द्वारा अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गयी। घटना स्थल निरीक्षण के तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा अभि0 उपरोक्त को पकड़ लिया गया। जिसको नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय जेल भेजा गया।