G20 शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में विश्व के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। भारत, G-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। जी- 20 समिट अपनी शुरुआत के साथ भारतीय परंपरा और विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने का मंच बना हुआ है। इसी बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।

घोसी उपचुनाव के नतीजे आने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि, “कोई पूछ रहा है G20 में G का मतलब घोसी है क्या?” अखिलेश यादव का यह ट्वीट सत्ताधारी दल बीजेपी को सबसे अधिक चुभेगा, क्योंकि घोसी में सपा उम्मीदवार ने बीजेपी के प्रत्याशी को हराया है।

8 सितंबर को घोसी में हुए उपचुनाव के नतीजे आए। इसमें सपा के सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान को 40 हजार से भी ज्यादा वोटों से हरा दिया। सुधाकर सिंह को कुल 1,24,427 मत मिले, जबकि दारा सिंह चौहान के पक्ष में 81,668 मतदाताओं ने मतदान किया। मतगणना के दौरान कुल 33 दौर की गिनती हुई। सपा की जीत से अखिलेश यादव गदगद हैं। यही वजह है कि जीत मिलने के बाद अखिलेश यादव लगातार बीजेपी की राज्य से लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में उन्होंने घोसी को जी20 से जोड़ दिया है और इशारों ही इशारों में बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।
दूसरी तरफ जी20 का शिखर सम्मेलन भारत में होना, देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत का डंका बज रहा है। इस बात को देश के गांव-गांव और घर- घर तक पहुंचाने के लिए बीजेपी ने बड़े स्तर पर तैयारी की है। बीजेपी जी-20 जैसी बड़ी अन्तर्राष्ट्रीय बैठक की सफलता की गाथा घर-घर तक पहुंचाकर चुनावी मौसम में देश के वोटरों तक भी एक राजनीतिक संदेश पहुंचाना चाहती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights