केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एनआरसी (NRC) के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह का समर्थन करते हुए सोमवार को कहा कि घुसपैठियों से देश की सुरक्षा को खतरा है।
मांझी ने गया शहर के गोदावरी मोहल्ला स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एनआरसी की मांग पर गंभीरता से विचार होना चाहिए। उन्होंने भाजपा नेता गिरिराज सिंह की यात्रा पर स्पष्ट किया कि उनकी यात्रा से हमारी कोई आपत्ति नहीं, हर कोई यात्रा निकालता है। उन्होंने कहा कि साल 1971 से पहले आए लोगों की बात छोड़ दीजिए, वे सही है लेकिन 1971 के बाद जो आए हैं, उनकी जांच होनी चाहिए और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मणिपुर, आसाम और बिहार का सीमांचल इलाका घुसपैठियों से भरा पड़ा है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि बिहार में आज करोड़ों बांग्लादेशी क्यों हैं। ये आपराधिक तत्व हैं। इनसे देश को खतरा है। उन्हें बिहार से बाहर निकालना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह इस मामले में गलत सोच नहीं रखते हैं। मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रवक्ता शक्ति सिंह के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव, मुलायम सिंह या फिर राजद के जगदानन्द का परिवार उन्हें नहीं दिखता। परिवारवाद को लेकर उनका आरोप केवल सस्ती राजनीति है। जो लोग खुद परिवारवाद से घिरे हुए हैं, वह दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
वहीं, इमामगंज विधानसभा उप चुनाव पर जीतन राम ने भरोसा जताया कि दीपा मांझी 200 प्रतिशत जीतेंगी। गौरतलब है कि दीपा मांझी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल हम पार्टी से इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ रही है, उनके नाम की घोषणा रविवार को की गई थी।