पंजाब से सटे पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ की एक और कोशिश को बीएसएफ के जवानों ने विफल कर दिया है। यहां बीती रात घुसपैठ की कोशिश सामने आई जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने त्वरित एक्शन लेते हुए आतंकी को मार गिराया है।
पंजाब फ्रंटियर के बीएसएफ के पीआरओ की ओर से जानकारी दी गई है कि 14 अगस्त को रात 12.30 बजे बीएसएफ के जवानों ने बॉर्डर पर संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिए की गतिविधि को देखा। घुसपैठ की यह कोशिश पठानकोट जिले के सिंबल सको गांव की है।
घुसपैठ की कोशिश कर रहे घुसपैठिए को जवानों ने चुनौती दी और सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन बावजूद वह इसके आगे बढ़ता रहा और रुका नहीं। घुसपैठिया बॉर्डर पर लगे तार के पास जाने लगा। जिसके बाद जवानों ने खतरे को भांपते हुए घुसपैठिए पर गोली चला दी, जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बता दें कि इससे पहले स्पेशल सर्च ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ के जवानों ने चरस के 10 पैकेट बरामद किए थे, जिसका कुल वजन 1 किलोग्राम था। इसे भुज में जखाऊ कोस्ट से तकरीबन दो किलोमीटर दूर से बरामद किया गया था। अप्रैल से अभतक यहां से तकरीबन 40 पैकेट चरस बरामद की जा चुकी है। स्वतंत्रता दिवस से पहले बीएसएफ के जवानों ने यहां सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।