मुजफ्फरनगर। एक सनसनीखेज वारदात में मुजफ़्फ़रनगर के प्रेमी और प्रेमिका ने मेरठ के एक होटल में फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों के शव बाथरूम में मिले। बताया गया कि तीन दिन पहले गांव में दोनों के प्रेम प्रसंग का खुलासा हो गया था। रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव रियावली निवासी आमिर (20) और साहिदा (19) ने बुधवार शाम को मेरठ में कंकरखेड़ा के जेपी होटल के बाथरूम में फांसी लगाकर जान दे दी। तीन दिन पहले दोनों के प्रेम-प्रसंग का परिजनों को पता चलने पर दोनों गांव से भाग गए थे। लड़की के परिजनों ने युवक के खिलाफ बुधवार को अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। बुधवार शाम चार बजे दोनों ने होटल में कमरा लिया। सवा पांच बजे होटल के कर्मचारी ने देखा कि कमरे का गेट खुला था। दोनों कमरे में नहीं थे। उसने बाथरूम में देखा तो दोनों के शव कुंदे से लटके हुए थे।
इसके बाद होटल कर्मचारियों ने सूचना दी तो कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। मुजफ्फरनगर पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। दोनों के परिजन भी मेरठ पहुंच गए।