उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार की रात को काशीराम कॉलोनी में रहने वाली 21 साल की नर्स को एक शख्स ने गोली मार दी। युवती काम करके अपने घर वापस जा रही थी तभी रास्ते में उसके प्रेमी बबलू मौर्य ने उसे रोक लिया। रोकने के बाद उसने लड़की से कुछ कहा लेकिन उसने बबलू की बातों को अनसुना कर दिया और आगे बढ़ गई। इस बात से युवती को उसने तमंचा निकालकर मुस्कान के चेहरे पर फायर कर दिया और वहां से भाग गया। इसमें लड़की बुरी तरह घायल हो गई है।
लड़की पार्थ सारथी हॉस्पिटल में नर्स की नौकरी करती है। रात के 9:30 बजे लड़की काम से वापस घर जा रही थी तभी उसका प्रेमी रास्ते में आ गया। वह युवती से बात करना चाह रहा था लेकिन लड़की ने उसकी बात पर ध्यान नही दिया। इस बात से लड़के को गुस्सा आ गया और उसने तमंचा निकालकर मुस्कान के चेहरे पर फायर कर दिया और वहां से भाग गया। गोली मुस्कान के चेहरे से रगड़ खाती हुई निकल गई। मुस्कान के चेहरे से काफी खून निकल रहा था। इन सबके बाद उसने हिम्मत नहीं हारी और वह खुद ही अस्पताल पहुंच गई।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मुस्कान और बबलू का काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बबलू उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। बबलू के पूछने पर मुस्कान ने शादी के लिए साफ इनकार कर दिया था जिसपर गुस्साए बबलू ने उसे गोली मार दी। युवती के पिता ने बताया कि बबलू पिछले तीन साल से उनकी बेटी को परेशान कर रहा है इसलिए वह अपनी बेटी के लिए जल्द से जल्द कोई रिश्ता देख रहे थे।
आगरा के एसीपी अरीब अहमद ने बताया कि उन्हें गुरुवार की रात को सूचना मिली थी की ताजनगरी सीएनजी पंप के पास एक युवती को गोली लगी है और हमलावर मौके से भाग गया है। घरवालों ने जब घटनास्थल पर जाकर देखा तो जानकारी मिली कि काशीराम कॉलोनी में रहने वाली युवती पर बबलू नाम के युवक ने गोली चलाई है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।