आरजेडी नेता बीमा भारती के पटना स्थित आवास पर पुलिस ने दबिश दी। दरअसल, व्यापारी हत्याकांड में बीमा भारती के बेटे का नाम आया है, जिसकी तलाश में पुलिस उनके आवास पर पहुंची। वहीं घर में पुलिस की दबिश के बाद बीमा भारती ने जमकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि क्या हम आतंकवादी हैं?
वहीं बिना सूचना दिए पुलिस टीम ने बीमा भारती के आवास में प्रवेश किया तो इसे लेकर राजद नेत्री सह पूर्व विधायक भड़क गईं। उन्होंने इस कार्रवाई का विरोध किया और एक महिला के घर में बिना महिला पुलिस के पहुंचने का विरोध जताया। हलांकि पुलिस बीमा भारती के बेटे को थाना आकर बयान दर्ज कराने की बात कहकर पुलिस लौट गई।
बीमा भारती ने कहा कि जब मैं मीडिया के बंधुओं से बात कर रही थी तब बिना दरवाजा खटखटाए पुलिस अंदर घुस गई। मैं एक महिला हूं, पूर्व एमएलए हूं। क्या मैं आतंकवादी हूं? नीतीश कुमार के इशारे पर परेशान किया जा रहा है। बीमा भारती ने कहा, मेरे बेटे को मर्डर केस में फंसाया गया। घर में चार लोग हैं। सबको फंसा के अंदर डाल दीजिए।