भवोकरा गांव में जिम करने के दौरान कमेंट करने पर दो युवकों के बीच कहासुनी हो गई। जिम में हुई कहासुनी ने खासा तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों द्वारा थाना जेवर में एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
भवोकरा गांव निवासी आदेश व उसके पड़ोस में रहने वाला नितिन जिम जाते हैं। गत दिनों जिम करते हुए किसी बात को लेकर दोनों ने एक दूसरे पर कमेंट कर दिए। इस बात को लेकर दोनों के बीच जिम में वाद विवाद हो गया। जिम कर रहे अन्य युवकों ने दोनों के बीच वाद विवाद को शांत कराया। शाम के समय जिम में हुए कमेंट को लेकर दोनों युवक आमने-सामने आ गए और उनके बीच एक बार फिर कहासुनी हो गई।
कहासुनी इतनी बढ़ी कि दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस संबंध में भवोकरा गांव निवासी हरेंद्र ने आदेश, अमन पुत्र धर्मेंद्र, सुरजन, धर्मेंद्र, प्रभु दयाल तथा दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र ने दीपक, शिवम, अनुभव व नितिन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किए जा रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा की गौर यमुना सिटी में निर्माणाधीन साइड से शटरिंग में प्रयुक्त होने वाले लोहे के जैक चोरी कर ले जा रहे ट्रैक्टर चालक को गार्ड द्वारा रोकना खासा महंगा पड़ा। ट्रैक्टर चालक ने गार्ड के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। दबंग ट्रैक्टर चालक ने अपने कुछ साथियों को भी मौके पर बुलाकर साइट पर जमकर गाली-गलौज की। थाना रबूपुरा पुलिस करीब 18 दिन तक इस मामले को दबाए रही।
ब्लैक ईगल सिक्योरिटी के कर्मी राजकुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनकी कंपनी के गार्ड गौर यमुना सिटी कि रनवे साइट पर तैनात हैं। गत 23 जुलाई की दोपहर को जितेंद्र उर्फ चिपन निवासी रामपुर बांगर साइट से प्लास्टिक के लोहे के पाइप लेने आया था। गेट पर पास दिखाने के बाद उसने अपने ट्रैक्टर ट्राली में प्लास्टिक के पाइप लोड कर लिए इस दौरान वह साइट पर रख लोहे के जैक को भी चोरी से ट्रैक्टर में रखने लगा। मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड रविंद्र ने उसे जैक रखने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। मौके पर अन्य गार्डों के आने के बाद जितेंद्र जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।
गार्ड की सूचना पर मौके पर थाना रबूपुरा पुलिस भी पहुंच गई। राजकुमार का आरोप है कि कुछ समय बाद जितेंद्र अपने साथ 20-25 लोगों को लेकर साइट पर पहुंचा और पुलिस की मौजूदगी में ही गार्डों के साथ जमकर गाली-गलौज की। इस संबंध में 23 जुलाई को ही पुलिस को आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दे दी गई थी इसके बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इस मामले में बीती देर रात पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। राजकुमार के मुताबिक निर्माणाधीन साइट पर आयोजन स्थानीय दबंगों द्वारा चोरी की घटनाएं तथा विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी जा रही है।