गोरखपुर में एक बार फिर गोल्ड तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने शुक्रवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के बाहर तस्करी के सोने के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उसके पास से करीब 750 ग्राम सोना पकड़ा गया है। जिसकी कीमत 50 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
DRI के अधिकारियों ने तस्कर को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, तस्कर कौन है और कहां का है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। खबर लिखे जाने तक उससे पूछताछ की जा रही थी। DRI सूत्रों का कहना है कि तस्करी के गोल्ड की गोरखपुर के एक बड़े व्यापारी को सप्लाई देनी थी। लेकिन, इससे पहले ही तस्कर के साथ सोना पकड़ लिया गया।
दरअसल, DRI की टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कोलकाता से ट्रेन से एक तस्कर सोना लेकर आ रहा है। इस सूचना पर DRI टीम रेलवे स्टेशन पर एक्टिव हो गई और मुखबिर की सूचना पर टीम ने तस्कर को रेलवे स्टेशन के बाहर दबोच लिया। तलाशी की गई तो उसके पास से 750 ग्राम सोना बरामद हुआ। जिससे बारे में वह कोई जानकारी नहीं दे सका।
DRI की टीम ने तस्कर को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि उसे सोने की डिलेवरी गोरखपुर के ही एक सोना कारोबारी को करना था। टीम तस्कर से बड़े नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है।
हालांकि, अभी बीते मार्च महीने में भी म्यांमार से बिहार के रास्ते गोरखपुर समेत देश भर में सोने की तस्करी का एक बार फिर सामने आया था। डायरेक्टर ऑफ रेवन्यू इंटेलीजेंस (DRI) की संयुक्त टीम ने गोरखपुर, मुजफ्फरपुर और गुवाहाटी में सोने की तस्करी से जुड़े एक बड़े सिंडिकेट का खुलासा किया था।
तीनों जगहों पर टीम ने 61.08 किलो सोना, 19 गाड़ी, नकदी के साथ दो मास्टरमाइंड सहित सिंडिकेट के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बरामद सोने की कीमत 40 करोड़ रुपये आंकी गई है। गोरखपुर में दो लोगों के पास से 11 किलोग्राम सोना बरामद किया गया था।
बताजा जा रहा है कि DRI की टीम को सूचना मिली थी कि म्यांमार से बिहार, गोरखपुर होते हुए दिल्ली और जयपुर में तस्करी का सोना ले जाया जाएगा। इस पर DRI ने चार राज्याें में 12 और 13 मार्च को तस्करों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया। जिसका कोड ‘राइजिंग सन’ रखा गया था।