गोरखपुर महोत्सव 2024 : शहर के चंपा देवी पार्क में इको टूरिस्म की थीम पर होने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ आज गुरुवार को प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह करेंगे। जबकि, 13 जनवरी को समापन समारोह में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। पूरे दिन चलने वाले रंगारंग कार्यक्रम के बीच आज रात बॉलीवुड नाइट की महफिल जाएंगे बॉलीवुड के फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बी प्रॉक।
महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर शिंजिनी कुलकर्णी द्वारा गणेश वंदना और कत्थक नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। इसके साथ ही सबरंग कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय स्तर के उच्च कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। वहीं, शाम 7 बजे सुरभी सिंह द्वारा शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद बॉलीवुड नाईट में बी प्राक अपनी सुरों का जलवा बिखेंगे।

इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया, बॉलीवुड सिंगर के लाइव प्रोग्राम को देखने के लिए लोगाों में काफी उत्साह है। इसे लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। आमजन की सहुलियत को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से सादे वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights