यूपी के गोंडा जिले में पुलिस विभाग की अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक अखिलेश यादव और सिपाही अखलाक अहमद का घूस लेते वीडियो वायरल हुआ है। मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। चर्चा है कि यह वीडियो कचहरी परिसर के एक होटल में किसी ने बनाया और उसे वायरल कर दिया। दोनों पुलिसकर्मियों ने कोर्ट में चार्जशीट जमा कराने के नाम पर एक हजार रुपए की रिश्वत ली थी।
रुपए देते हुए वीडियो बना लिया: बताया जा रहा है कि नगर कोतवाली क्षेत्र का एक बुजुर्ग किसी मुकदमे में वादी है। उससे पुलिस कर्मियों ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करने के नाम पर पैसा लिया है। इस दौरान रुपये लेते समय किसी ने वीडियो बनाकर मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक और आरक्षी पर कार्रवाई की है।
वीडियो वायरल होने पर किया निलंबित: पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि दो पुलिसकर्मियों द्वारा कोर्ट में चार्जशीट जमा कराने के नाम पर एक हजार की रिश्वत लेने के वीडियो का संज्ञान लेते हुए दोनों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। उन्होंने ने बताया वर्तमान में इंस्पेक्टर अखिलेश 30वीं पीएसी गोंडा से संबद्ध हैं।