दिल्ली में गृह मंत्रालय को बम की धमकी वाला मेल मिला। अधिकारियों ने बताया कि नॉर्थ ब्लॉक, जहां केंद्रीय गृह मंत्रालय का कार्यालय स्थित है, को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कार्यालय को जल्द ही खाली कराया गया। दिल्ली पुलिस भी मौके पर मौजदू है और हमारत की तलाशी अभियान में जुटी हुई है।
दिल्ली फायर सर्विस ने कहा कि नई दिल्ली इलाके में नॉर्थ ब्लॉक स्थित पुलिस कंट्रोल रूम से बम की धमकी वाला मेल मिला था। बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे धमकी भरा मेल मिलने पर पुलिस ने इमारत की गहन तलाशी ली लेकिन कुछ नहीं मिला।