आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के प्रमुख इसुदान गढवी ने सोमवार को यह बयान दे कर खलबली मचा दी कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी और कांग्रेस गुजरात में सीट बंटवारे के फॉर्मूले के तहत लड़ेंगे, क्योंकि दोनों दल विपक्षी गठबंधन इंडिया के सदस्य हैं।
गढवी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘आप और कांग्रेस दोनों इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। यह चुनावी गठबंधन गुजरात में भी लागू किया जाएगा।
हालांकि गठबंधन की बातचीत अभी प्राथमिक स्तर पर ही है, लेकिन यह तय है कि आप और कांग्रेस दोनों गुजरात में आगामी लोकसभा चुनाव सीट बंटवारे के फॉमरूले के तहत लड़ेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘अगर सब कुछ योजना के अनुसार होता है, तो मैं गारंटी देता हूं कि भाजपा इस बार गुजरात में सभी 26 सीट नहीं जीत पाएगी।’
उन्होंने कहा कि अर¨वद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी, भाजपा को हराने के लिए इंडिया गठबंधन में शामिल हुई है। गढवी ने कहा, ‘आप की गुजरात इकाई ने पहले ही उन सीटों के बारे में अनुसंधान करना शुरू कर दिया है, जिन पर पार्टी उम्मीदवार उतार सकती है।’
आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष की अचानक की गई घोषणा के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व को अंतिम निर्णय करना है। गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने मीडियाकर्मियों को बताया, ‘‘मैने अभी-अभी उनकी घोषणा के बारे में सुना है।