गाजीपुर के मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के पास बारात की एक मिनी बस में मिनी बस में 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार छूने से आग लग गई है। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। आग इतनी भयावह थी कि कोई भी आग बुझाने के लिए बस के करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका।
गाजीपुर के महारे धाम में बड़ी दुर्घटना। मऊ के रानीपुर थानांतर्गत खिरिया गांव से गई थी बारात। खिरिया गांव के नंदू पासवान की बेटी की शादी में गए थे लोग माहरे धाम। बताया जा रहा कि बस पर कुल 40 लोग सवार थे।
घरातियों से भरी बस हाईटेंशन की चपेट में आने से धू धू कर जल उठी। उसकी चपेट में आने से दर्जनों लोग असमय ही काल के गाल में समा गए। इस दुर्घटना से शादी की खुशियां गम में हुईं तब्दील हो गईं । मरदह थानाक्षेत्र से मात्र 400 मीटर की दूरी पर हुई घटना।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने घटना को संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए।