इजरायल की सेना और शिन बेट इंटरनल सिक्योरिटी एजेंसी ने इस्लामिक जिहाद आतंकी ग्रुप के हेड ऑफ ऑपरेशन मुहम्मद अबू साखिल को मार गिराने का दावा किया है। संयुक्त बयान के अनुसार, शनिवार को इजरायली वायुसेना ने गाजा पट्टी में एक ‘सटीक हमले’ में कमांडर को निशाना बनाया। बयान में कहा गया, ‘अबू साखिल ने एक कंपाउंड में स्थित कमांड और कंट्रोल सेंटर में काम कर रहा था, जिसे पहल उत्तरी गाजा में फहद अल-सबा स्कूल के रूप में जाना जाता था।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने अबू सखिल को इस्लामिक जिहाद में ‘एक महत्वपूर्ण शख्स’ बताया, जो गाजा में इजरायली नागरिकों और सैनिकों के खिलाफ हमास के साथ संयुक्त अभियान, हमलों की योजना बनाने और उन पर काम करने के लिए जिम्मेदार था।

फिलिस्तीन में में इस्लामिक जिहाद मूवमेंट, (जिसे इस्लामिक जिहाद के रूप में भी जाना जाता है), एक उग्रवादी समूह है जो मुख्य रूप से गाजा पट्टी में सक्रिय है। 1981 में स्थापित, यह हमास के बाद गाजा में दूसरा सबसे बड़ा सशस्त्र समूह है।

7 अक्टूबर इजरायल में हमास के बड़े हमले के जवाब में यहूदी राष्ट्र ने फिलिस्तीनी ग्रुप के कब्जे वाली गाजा पट्टी में सैन्य अभियान शुरू किया था। हमास के हमले में करीब 1200 लोग मारे गए थे जबकि 250 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया था। इजरायली हमलों ने गाजा में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है और हजारों फिलिस्तीनियों की मौत हुई है।

इसके साथ ही इजरायली सेना 23 सितंबर से लेबनान पर एयर स्ट्राइक कर रही है। उसने सीमा पार एक ‘सीमित’ जमीनी अभियान भी चलाया है, जिसका उद्देश्य कथित तौर पर हिजबुल्लाह को कमजोर करना है।

इजरायली हमलों में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह समेत कई कमांडरों की मौत हो गई और उसके कई ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि लेबनानी ग्रुप भी इजरायल पर मिसाइलें दाग कर पलटवार कर रहा है।

8 अक्टूबर, 2023 को हिजबुल्लाह ने गाजा में हमास के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए इजरायल पर रॉकेट दागने शुरू किए थे। नवीनतम घटनाक्रम इसी संघर्ष का विस्तार है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights