गंगोह(मनीष अग्रवाल)। वैश्य समाज के पुरोधा पूर्व राज्य मंत्री संजय गर्ग को बेस्ट ह्यूमन बीइंग एशिया अवार्ड 2023 मिलने पर गंगोह में वैश्य अग्रवाल महासभा , गंगोह के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में उनका जोरदार स्वागत किया गया। वैश्य अग्रवाल महासभा , गंगोह द्वारा दुबई में पूर्व मंत्री संजय गर्ग को बेस्ट ह्यूमन बीइंग एवॉर्ड मिलने पर उनका अभिनंदन किया गया।जिसमें समाज के प्रमुख समाज सेवी अरविंद गोयल एवं ज़िला वैश्य अग्रवाल समन्वय समिति के महासचिव रवि गुप्ता के साथ आगामी 7 जनवरी को सहारनपुर में होने जा रहे वैश्य महासम्मेलन में गंगोह से ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में शामिल होने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर मौजूद वैश्य समाज के लोगों ने समाज के संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए पूर्व राज्य मंत्री संजय गर्ग ने कहा कि 5000 वर्ष पूर्व महाराजा अग्रसेन ने जो नियम व आदर्श स्थापित किए थे, उन्हें आदर्श का अनुपालन करते हुए उन्हें यह अवार्ड मिला है। उन्होंने कहा कि एक ईंट एक रूपए का सिद्धांत हो अथवा यज्ञ आदि अनुष्ठान में जानवरों की बलि का त्याग कर अहिंसा का मार्ग अपनाना हो इन सभी का उद्देश्य दूसरों की जरूरत में स्वयं का सहभागी बनकर उनकी सहायता करना है। महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों नियमों आदर्शों एवं संस्कारों में रच बस प्रत्येक वैश्य समाज का व्यक्ति समाज में बटोरने का नहीं बल्कि बांटने का कार्य करता है।
उन्होंने कहा कि 10 को पूर्व पूरे देश में जगह-जगह बनवाए गए अस्पताल, मंदिर, धर्मशालाएं व कुएं आदि के निर्माण में वैश्य समाज का उल्लेखनीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भी जब कभी किसी ऐसे सामाजिक कार्य की जरूरत होती है तब भी वैश्य समाज को विशेष रूप से पूछा जाता है। उन्होंने कहा कि यह महाराजा अग्रसेन के आदर्शों का ही प्रताप है कि वर्तमान में भी वैश्य समाज के लोग किसी का हक दबाने में विश्वास नहीं रखते बल्कि अपने कर्म से अपनी मंजिल तय करते हैं। संजय गर्ग ने कहा मेरी पूरी कोशिश यही रहती है कि सभी वैश्य बंधुओं के उनके सुख-दुख में साथ रहू। उन्होंने कहा कि समय की जरूरत वैश्य समाज को एकजुट व मजबूत करने की है। उन्होंने कहा कि जनपद में हमारी भागेदारी करीब दो लाख की है इसके बावजूद वैश्य समाज राजनीतिक क्षेत्र में उपेक्षित है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज को 1 साल में कम से कम एक बार बड़ा सम्मेलन कर अपना शक्ति प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे पश्चिम एशिया में यह सम्मान सबसे बड़ा सम्मान है। इसके लिए पूरा वैश्य समाज ही नहीं बल्कि सभी भारतवासी आभारी है। वही समारोह में संस्था के अध्यक्ष नरेन्द्र तायल, महामंत्री विजय जिंदल , कोषाध्यक्ष अनुज अग्रवाल , संयोजक नितिन गोयल , महिला अध्यक्ष मंजू सिंघल युवा अध्यक्ष विभू मित्तल सहित सैंकड़ों की तादाद में पुरषो व महिलाओं ने सम्मानित अग्रजनों सहित भागीदारी की।