वाराणसी। सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में काम तेजी से चल रहा है। इंटरनेशनल लेवल के बन रहे इस स्टेडियम की सुविधाओं और खिलाड़ियों की व्यवस्था को परखने के लिए इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर और भारतीय टीम के कोच पुलेला गोपीचंद वाराणसी पहुंचे। उनके साथ एथलेटिक्स फेडरेशन और खेल प्राधिकरण के सदस्य भी मौजूद रहे। इस दौरान कार्यदायी संस्था स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों से उन्होंने खिलाड़ियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य के जाने की बात कही। पुलेला गोपीचंद यहां बैडमिंटन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण भी देंगे।
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में खिलाडियों की सुविधा और प्रतिभाओं के निखार के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम का दोबारा से नए तरीके से निर्माण कराया जा रहा है। इसमें ओलंपिक में शामिल इंडोर गेम्स के लिए इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम भी तैयार किया जा रहा है। 421 करोड़ की लागत से बन रहे इस स्टेडियम को मार्च 2024 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस स्टेडियम के कार्यों का जायजा लेने इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद वाराणसी पहुंचे थे।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के तकनीकी कीमती के अध्यक्ष वीई स्टैनली के सहित कई पदाधिकारियों के साथ वाराणसी पहुंचे पुलेला गोपीचंद ने स्टेडियम का निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों से हर मुद्दे पर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निर्माण कराए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम सिर्फ वाराणसी ही नहीं पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए बड़ी सौगात होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights