समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से झांसी के गरौठा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह सिंह यादव की पत्नी मीरा दीपक यादव को प्रत्याशी बनाया है। इसके पहले, पार्टी ने डॉ. मनोज यादव को प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन अब उन्होंने अपना फैसला बदल दिया है। इस नये फैसले के बाद, खजुराहो लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है।
इंडिया गठबंधन में खजुराहो लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है। दो दिन पहले सपा ने इस सीट से डॉ. मनोज यादव को प्रत्याशी घोषित किया था और उन्होंने चुनावी तैयारियां शुरू भी कर दीं थीं। लेकिन, सोमवार की शाम पार्टी ने अपना फैसला बदलते हुए मीरा दीपक यादव को प्रत्याशी घोषित कर दिया।
बता दें कि मीरा दीपक यादव निवाड़ी से विधायक रह चुकी हैं, जबकि उनके पति दीपनारायण यादव दो बार गरौठा से विधायक रह चुके हैं। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह भोजला ने बताया कि पार्टी की ओर से खजुराहो सीट से मीरा दीपक यादव को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है।