भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अचानक अपने तमाम फैंस को तगड़ा झटका दे दिया है। उन्होंने आगामी भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। 25 जनवरी को हैदराबाद में दोनों टीमें पहला मैच खेलने वाली है।
जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय बल्लेबाज ने खुद ही पहले 2 टेस्ट से आराम मांगा है। हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने किन कारणों के चलते ये फैसला लिया है। अब बीसीसीआई को उनके (Virat Kohli) रिप्लेसमेंट के तौर पर बल्लेबाज चुनना है। जिसमें एक नाम सबसे आगे हैं। भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।
25 जनवरी से हैदराबाद में इसका पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने फैंस को बुरी खबर दी है।