जैसे जैस आगामी दिनों में कोहरा बढ़ेगे, वैसे वैसे हाईवे पर हादसों का खतरा भी बढ़ जाएगा। क्योंकि हाईवे पर कोहरे में किए गए अभी तक के इंतजाम नाकाफी है। कोहरे में एक तरफ से जहां अपराधिक वारदात से पुलिस को निपटना है। वहीं हादसे बचाने के लिए पुलिस के सामने बढ़ी चुनौती होगी।

पुरकाजी से खतौली के भंगेला चौक तक 55 किमी लंबे हाईवे पर कई कट जानलेवा हो चुके हैं। कोहरे में इन कटों के कारण हादसे हो सकते है। जनपद में हाईवे पर बने कट व अवैध कटों के कारण कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं।

पिछले दिनों में हाईवे के पास रामपुर तिराहे पर भयंकर हादसा हुआ था, जिसमे छह युवकों की जान गई थी। रामपुर तिराहे पर मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व उत्तराखंड से जाने व आने वाले वाहन होकर गुजरते हैं, लेकिन अभी तक यहां सांकेतिक बोर्ड नहीं लगाया गया।

जबकि यह तिराहे काफी खतरनाक साबित हो चुका है। इसी तरह हाईवे पर कई कट जानलेवा साबित हो चुके हैं। शनिवार सुबह कोहरे के कारण हाईवे पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। जनपद में हाईवे पर बागोवाली कट, रथेड़ी कट, जौली बाईपास कट, रामपुर तिराह, संधावली कट काफी खतरनाक है। ओवरब्रिज न होने के कारण ये सभी कट कोहरे में काफी दक्कित वाहन चालकों के लिए पैदा करेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights