नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीज एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 699 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में 435 मरीज स्वस्थ हुए हैं। मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना के 4,41,59,617 मरीज ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट 98.79 प्रतिशत है। सक्रिय मरीजों के संख्या बढ़कर 6,559 हो गई है।

कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के तहत देश में अबतक 220.65 करोड़ टीके लग चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 7,463 लोगों को टीके लगाए गए। देश में अबतक 92.04 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 97,866 नमूनों की जांच की गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights