ईडी ने शुक्रवार (20 सितंबर) को केरल लाइफ मिशन से जुड़े एक घोटाला मामल में बड़ी कार्रवाई की। जिसके तहत संतोष ईप्पन के नाम पर आवासीय परिसर और स्वप्ना सुरेश के नाम पर अचल संपत्ति और बैंकों में जमा राशि जब्त की गई। कुर्क की गई संपत्तियों की कुल कीमत 5 करोड़ रुपए से अधिक है।

दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात स्थित धर्मार्थ संस्था रेड क्रिसेंट ने 2018 बाढ़ के पीड़ितों के पुनर्वास के लिए सहायता के लिए चलाए जा रहे केरल लाइफ मिशन में 20 करोड़ रुपये मदद की पेशकश की थी। बाद में आरोप लगा कि बाहरी वित्तीय सहायता को कथित तौर पर सीएम के प्रमुख सचिव शिवशंकर के इशारे पर वडक्कनचेरी में जीवन मिशन योजना में भेज दिया गया था। उस वक्त स्वप्ना सुरेश तिरुवनंतपुरम में यूएई वाणिज्य दूतावास में कार्यकारी सचिव थीं।

आरोप है कि इस मिशन के तहत लाभार्थियों की सूची को प्रभावित करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात वाणिज्य दूतावास के पूर्व कर्मचारियों सरित पीएस और स्वप्ना सुरेश ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर, संदीप नायर और अन्य के सक्रिय सहयोग के साथ साजिश रची थी।

जांच में ईडी ने पाया कि संतोष ईप्पेन ने कथित तौर पर अपनी कंपनी को निर्माण परियोजना हासिल करने के लिए बिचौलियों को 4.5 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। जिसमें कथित तौर पर राज्य के प्रतिनिधि और सरकारी अधिकारी भी संलिप्त थे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights