केन्‍द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन, प्रयागराज में महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा की अध्‍यक्षता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक आयोजित की गई ।
महाप्रबंधक ने अपने अध्‍यक्षीय संबोधन में कहा कि मुख्‍यालय सहित परियोजनाएं धारा 3 (3) का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। क्‍योंकि इसमें किसी भी कार्यालय को छूट प्राप्‍त नहीं है इसका अनुपालन हर हाल में शत – प्रतिशत ही किया जाना है। महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि फाइलों में नोटिंग एवं मूल पत्राचार शत – प्रतिशत हिन्दी में किया जाए। उन्‍होंने कहा कि परियोजनाओं को हिंदी में अधिकांश काम करने के लिए प्रोत्‍साहित किया जाए। इसके लिए मुख्‍यालय सहित परियोजनाओं में हिंदी की विभिन्‍न गतिविधियों जैसे संगोष्ठी, कार्यशाला, हिंदी प्रतियोगिताओं आदि का समय-समय में आयोजन सुनिश्चित किया जाए जिससे वहाँ के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रोत्साहित हों एवं हिंदी के निर्धारित लक्ष्‍यों को प्राप्‍त किया जा सके।

महाप्रबंधक महोदय ने रेलवे बोर्ड द्वारा राजभाषा कार्यान्‍वयन के क्षेत्र में किए गए उत्‍कृष्‍ट एवं सराहनीय कार्य के लिए संजय सिंह नेगी, मुख्‍य बिजली इंजीनियर एमपी को “रेल मंत्री राजभाषा रजत पदक” से सम्मानित किये जाने पर बधाई दी ।
इससे पहले मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एस. एस. नेगी ने अध्‍यक्ष (महाप्रबंधक) सहित सभी उपस्थित अधिकारियों एवं मुख्‍य परियोजना निदेशकों का स्‍वागत करते हुए कहा कि यद्यपि हमारे संगठन में राजभाषा का काफी प्रयोग हो रहा है। यह देखा गया है कि यहां अधिकतर काम हिंदी में होता है फिर भी सुधार की हमेशा गुंजाइश बनी रहती है। इसलिए कंप्यूटर, ई-मेल तथा वेबसाइट में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग बढ़ाने की आवश्‍यकता है। साथ ही मूल रूप से हिंदी में टिप्‍पणी लेखन तथा पत्राचार भी बढ़ाने की आवश्‍यकता है ।
बैठक में मुख्‍यालय के विभागाध्‍यक्ष यतेन्‍द्र कुमार, मुख्‍य प्रशासनिक अधिकारी, आर.एन.सिंह, प्रमुख मुख्‍य सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर, उपेन्‍द्र कुमार, मुख्‍य बिजली इंजीनियर (कार्य) एवं परियोजनाओं के मुख्‍य परियोजना निदेशक तथा उप मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं कोर मुख्‍यालय के सभी विभागों के संपर्क अधिकारी (राजभाषा ) भी शामिल हुए। बैठक का संचालन एवं धन्‍यवाद ज्ञापन उप मुख्‍य राजभाषा अधिकारी कल्‍याण सिंह ने किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights