तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुटी बीआरएस लगातार कांग्रेस को किसान विरोधी करार देने में जुटी हुई है। अब इसी क्रम में बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और तेलंगाना सरकार के मंत्री केटी रामा राव ने पार्टी कैडर को तेलंगाना की जनता के बीच में जाकर कांग्रेस की किसान विरोधी साजिशों को उजागर करने का निर्देश दिया है।
बता दें कांग्रेस ने आदर्श आचार संहिता का हवाला देकर राज्य में केसीआर सरकार द्वारा चलाई जा रही रायथु बंधु योजना के साथ- साथ दलित बंधु योनजा के तहत किसानों को दी जा रही वित्तीय सहायता को रोकने की भारत के चुनाव आयोग से मांग की थी। कांग्रेस की चुनाव आयोग से की गई अपील के बाद से लगातार बीआरएस के नेता कांग्रेस पर हमला करते हुए उसके इस कदम को किसान विरोधी करार दे रहे हैं।
एक टेलीकांफ्रेंस में बीआरएस नेताओं के साथ बात करते हुए केटीआर ने बीआरएस के सभी मंत्रियों, विधायक उम्मीदवारों और अन्य वरिष्ठ नेताओं से प्रत्येक जिले, निर्वाचन क्षेत्र और मंडल मुख्यालयों में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर लोगों तक ये बात पहुंचाने के लिए कहा है कि कैसे यासांगी (रबी) संचालन की महत्वपूर्ण अवधि के दौरान रायथु बंधु यानी किसानों की सहायता को रोककर उन्हें परेशान करने की कोशिश कर रही है। पार्टी नेताओं से उन्होंने पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करने और कांग्रेस के पुतले जलाने को कहा।