बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की एक टीवी डिबेट के दौरान की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश या बिहार से हमारे पूर्वांचल समाज के भाई दिल्ली या तो पढ़ने या फिर काम की तलाश में दिल्ली आते हैं। फिर धीरे धीरे इतने सालों से यहां वो रह रहे हैं कि दिल्ली को अपना घर बना लेते हैं। मुझे बेहद ही दुख है कि भारत की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी उन्हें बड़ी तिरस्कार की निगाहों से देखती है। केजरीवाल ने कहा कि सबसे पहले तो मैं भारतीय जनता पार्टी से ये प्रश्न पूछना चाहता हूं कि दिल्ली के अंदर आधी सरकार उनकी है। पिछले 10 साल से दिल्ली के अंदर आधी सरकार उनकी चल रही है। आज अपना संकल्प पत्र जारी करना चाह रहे हैं। पत्रकारों से केजरीवाल ने कहा कि आप उनसे पूछना कि 10 सालों में उन्होंने पूर्वांचल समाज के लिए क्या काम किया? एक काम बता दें वो।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं 10 काम गिना दूंगा जो मैंने पूर्वांचल समाज के लिए किया, लेकिन बीजेपी एक भी काम नहीं गिना सकती है। ऐसे में पूर्वांचल समाज उन्हें क्यों वोट दे। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें काम तो नहीं किया लेकिन पूर्वांचल समाज को अपमानित करने के लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। पूर्वांचल समाज के भाई ऋतुराज झा को जिस तरह से इतनी भद्दी और गंदी गाली इन्होंने दी टीवी चैनल के ऊपर वो उनके अंदर जो तिरस्कार भरा हुआ है। मैंने जब वो क्लिप देखा, वो मेरे से देखा नहीं गया। जब वो बीजेपी के नेता बोल रहे थे तो लग रहा था जैसे की उनके अंदर से वो गाली निकल रही है। वो गाली ऐसा नहीं लग रहा था कि वो उस व्यक्ति को दी जा रही है। ऐसा लग रहा था कि उस समाज को लेकर उनके अंदर बहुत ज्यादा तिरस्कार है।
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के टिकट वितरण पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ये इसमें भी साबित हो गया। आम आदमी पार्टी ने 12 पूर्वांचलियों को टिकट दिया। बीजेपी ने पांच को दिया। पूर्वांचल समाज इन्हें क्यों वोट दे। पूर्वांचल समाज का तिरस्कार और अपमान करते हैं। बीजेपी के संकल्प पत्र पर तंज कसते हुए अऱविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे पता चला है कि इनका एक ही लाइन का संकल्प पत्र है। जो जो काम दिल्ली में केजरीवाल कर रहा है हम भी वही करेंगे।