स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइन पुलिस ने बिभव कुमार को पहले हिरासत में लिया था। उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के सिलसिले में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि ‘आप’ ने दावा किया कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘ब्लैकमेल’ किया है क्योंकि वह भ्रष्टाचार के एक मामले का सामना कर रही हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुमार को दिल्ली पुलिस की एक टीम ने दोपहर में मुख्यमंत्री आवास से हिरासत में लिया। एक दिन पहले, मालीवाल ने तीस हजारी अदालत में मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था।
मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को जब वह मुख्यमंत्री से मिलने गयी थीं तब उनके सहयोगी कुमार ने उनपर पूरी ताकत से प्रहार किया, उन्हें थप्पड़ मारा तथा छाती एवं पेट पर लात से मारा।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुमार को शनिवार को मुख्यमंत्री आवास से गिरफ्तार किया गया, जहां वह सुबह केजरीवाल से मिलने गये थे।
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें एक अदालत में पेश किया जाएगा तथा पुलिस उनसे और पूछताछ करने के लिए उन्हें हिरासत में देने का आग्रह करेगी।’’
पुलिस ने कहा है कि उसने मुख्यमंत्री आवास के सुरक्षाकर्मियों एवं अन्य कर्मियों समेत कम से कम 10 लोगों के बयान दर्ज किये हैं जो 13 मई को कथित हमले के वक्त मौके पर मौजूद थे।
गिरफ्तारी से पहले दिन में, कुमार ने पुलिस को पत्र लिखकर कहा था कि वह जांच में सहयोग करने को तैयार हैं लेकिन उसे (पुलिस को) मालीवाल के खिलाफ उनकी शिकायत पर भी गौर करना चाहिए।
शुक्रवार को कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि मालीवाल ने 13 मई को अनधिकृत रूप से प्रवेश पाने के लिए मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा का उल्लंघन किया और वहां हंगामा किया।
मुख्यमंत्री के सहयोगी ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने उन्हें (मालीवाल को) रोकने की कोशिश की तब उन्होंने उन्हें गालियां दीं।
इस बीच, आप की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर दिल्ली पुलिस निष्पक्ष है तो उसे मालीवाल के खिलाफ कुमार की शिकायत पर भी प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए।
आतिशी ने ‘पीटीआई-वीडियो’ के साथ बातचीत में दावा किया कि दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मालीवाल अवैध नियुक्ति मामले में गिरफ्तारी का सामना कर रही हैं, इसलिए उन्हें भाजपा ने ‘ब्लैकमेल’ कर मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ साजिश का हिस्सा बनाया है।
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, ‘‘वह अंदर क्यों गईं? वह मुलाकात का समय लिये बिना मुख्यमंत्री आवास पर क्यों पहुंचीं? उस दिन अरविंद केजरीवाल व्यस्त थे और उनसे नहीं मिले। अगर वह उस दिन उनसे मिले होते, तो बिभव कुमार के खिलाफ लगाए गए आरोप उनके (केजरीवाल के) खिलाफ लगाए जा सकते थे।’’
उन्होंने कहा कि मालीवाल को भाजपा ने इस ‘साजिश’ का चेहरा बनाया है।
आप नेता ने कहा, ‘‘भाजपा का एक ‘पैटर्न’ है। पहले वे (भाजपा वाले) मामले दर्ज कराते हैं और फिर नेताओं को जेल भेजने की धमकी देते हैं। स्वाति मालीवाल अवैध भर्ती मामले में आरोपों का सामना कर रही हैं। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और इस स्थिति में उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।’’
इस बीच, घटना के दिन का मालीवाल का एक और कथित वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक महिला सुरक्षाकर्मी मालीवाल को हाथ पकड़कर केजरीवाल के आवास से बाहर ले जाती हुई दिखाई दे रही है, लेकिन जैसे ही वे मुख्य द्वार से बाहर निकलती हैं, मालीवाल अपना हाथ छुड़ा लेती हैं।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शुक्रवार को मालीवाल की चिकित्सकीय जांच की गई। ‘मेडिको-लीगल सर्टिफिकेट’ (एमएलसी) के अनुसार, मालीवाल के ‘‘बाएं पैर के पिछले हिस्से में लगभग तीन गुना दो सेंटीमीटर आकार के और दायीं आंख के नीचे गाल पर लगभग दो गुना दो सेंटीमीटर आकार के चोट के निशान हैं।’’
इस बीच, भाजपा ने आप नेताओं पर ‘काट-छांट’ किया हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर मालीवाल की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया।
मालीवाल ने कुमार के खिलाफ लगाये मारपीट के अपने आरोप को ‘बेबुनियाद’ करार देकर खारिज करने को लेकर ‘आप’ पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने ‘गुंडों के दबाव में’ घुटने टेक दिये हैं और वह उनके चरित्र पर सवाल उठा रही है।
मालीवाल ने कहा कि ‘आप’ यह स्वीकार करने के दो दिन बाद पलट गयी कि कुमार ने उनके साथ ‘दुर्व्यवहार’ किया था।