केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक बार फिर से साफ-साफ शब्दों में OTT को कहा कि क्रिएटीविटी के नाम कुछ भी परोसा नहीं जा सकता है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि क्रिएटीविटी के नाम पर अशिष्टता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट बढ़ने की शिकायतों को लेकर सरकार गंभीर है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमें इस तरह का कंटेंट OTT पर परोसना होगा जिसे लोग देख सकें।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और अमेजन के बीच करार हुआ है। इस इवेंट के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक बड़े OTT प्लेटफॉर्म के प्रतिनिधि यहां मौजूद हैं, इसलिए ये बातें बोलना यहां जरूरी हो गया था। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने इस कहा कि फिल्म, टेलीविजन और OTT प्लेटफॉर्म भारत की तरक़्क़ी को गति दे रहे हैं। भारतीय फिल्म उद्योग को आगे बढ़ाने में OTT प्लेटफॉर्म महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने कहा कि RRR ने दुनिया में धूम मचा रखी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फ़िल्म उद्योग को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। भारतीय अभिनेताओं की लोकप्रियता भी दुनिया के कई देशों में भी बढ़ रही है। ऐसे में कंटेंट पर भी ध्यान देना जरूरी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि OTT प्लेटफॉर्म पर अमेजन एक बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है। OTT पर काम कर रही इंडस्ट्री के लिए ईको सिस्टम तैयार करना है। FTII और SRFTI के छात्रों को अमेजन अपने OTT कंटेंट में ट्रेनिंग और इंटर्नशिप मुहैया कराएगा। इससे युवाओं को कला और मनोरंजन के क्षेत्र में बड़े अवसर मिलेंगे।