खतौली। श्री कुन्दकुन्द जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय खतौली के प्रोफेसर व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ० मनीष कुमार जैन को उत्तरप्रदेश दिवस के अवसर पर महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने ‘जैन संस्कृति संवर्धन सम्मान’ (2023-24)प्रदान किया गया। यह सम्मान जैन विद्या शोध संस्थान, लखनऊ संस्कृति विभाग उ०प्र० द्वारा जैन साहित्य एवं संस्कृति के संवर्धन हेतु प्रदान किया गया था। यह सम्मान 26 जनवरी को राज भवन ,लखनऊ में प्रदान किया गया।
ज्ञातव्य है की डॉक्टर मनीष कुमार जैन पिछले 25 वर्षों से जैन दर्शन के प्रचार-प्रसार में संलग्न हैं। उनके व्याख्यान देश एवं विदेश में सुने जाते हैं। उनके एक हजार से ज्यादा व्याख्यान यूट्यूब पर उपलब्ध हैं। इनकी अनेक पुस्तकें, आलेख आदि प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। डॉक्टर जैन हिंदी के कहानीकार, समालोचक एवं मोटिवेशनल स्पीकर हैं। आपको यह पुरस्कार मुख्य रुप से समयसार कांटों की डगर पुस्तक के लेखन पर प्रदान किया गया जो जैन सम्प्रदाय की अद्वितीय पुस्तक है। खतौली के अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के अध्यक्ष हितेश जैन महामंत्री राहुल जैन संयोजक कलपेन्द्र जैन व मुकेश आढ़ती ने मनीष जैन को बधाई दी सम्पूर्ण जैन समाज इस सम्मान से गदगद हैं फेडरेशन के प्रवक्ता राजकुमार जैन ने बताया कि डॉ मनीष जैन हिंदी व जैन समाज की अनेक पुस्तकों का समालोचक दृष्टिकोण से अध्ययन कर रहे हैं आने वाले समय मे जैन धर्म व हिंदी विधा के लिए उनका कार्य साहित्य में एक अलग ही स्थान प्राप्त करेगा सम्मान के अवसर पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के अलावा गिरीश चंद्र यादव, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राज्य खेल एवं युवा कल्याण विभाग, शिशिर, निदेशक संस्कृति निदेशालय, मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश, आलोक कुमार, प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तरप्रदेश, श्री अमित अग्निहोत्री, निदेशक, जैन विद्या शोध संस्था उत्तरप्रदेश, प्रोफेसर अभय कुमार जैन,निदेशक, जैन विद्या शोध संस्थान लखनऊ आदि भी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights