बरेली। कुतुबखाना मंडी में सब्जी खरीदने जा रहे बुजुर्ग पर गाय ने हमला कर घायल कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस तरह की तमाम घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
शहर से लेकर देहात तक छुट्टा पशुओं के हमले के कई केस सामने आ चुके है। मंगलवार सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र में कमल टॉकीज के पास रहने वाले बुजुर्ग कमल चंद्र मेहरा कुतुबखाना सब्जी मंडी में पैदल ही सब्जी लेने गए थे। इस दौरान अचानक एक गाय ने उनके ऊपर पीछे से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। यह देख भगदड़ मच गई। इस दौरान लोगों ने किसी तरह उन्हें गाय से बचाया।
स्थानीय दुकानदारों ने लहूलुहान हालत में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां घायल बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है। लोगों का कहना है कि इससे पहले भी छुट्टा पशु लोगों पर हमला कर चुके है। इस तरह की तमाम घटनाएं सामने आ चुकी है। उन्होंने छुट्टा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भिजवाने की मांग की है।